Ajay AryaAjay Arya 23-Jan-2025
(590 View)

विशेष आवश्यकता वाले छात्र छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की

विशेष आवश्यकता वाले छात्र छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजवाड में राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले छात्र छात्राओं की डॉ अदिति एवं बसंत मीणा द्वारा जांच कर चिन्हित किया गया।
विद्यालय मीडिया प्रभारी सुगन चन्द कुमावत ने बताया कि कक्षा एक से बारहवीं तक अध्ययनरत छात्र छात्राओं में से 9 बालक बालिकाओं को चिन्हित कर 13 फरवरी को सीएचसी नासिरदा में आयोजित शिविर मे विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा परामर्श दिया जाएगा। आवश्यकता होने पर निशुल्क इलाज सरकार द्वारा किया जाएगा। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel