Ajay AryaAjay Arya 23-Jan-2025
(660 View)

राजकीय महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर का समापन

राजकीय महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर का समापन

राजकीय महाविद्यालय देवली में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया। प्राचार्य प्रो. पूरणमल वर्मा ने बताया कि इस मौके पर आयोजित बौद्धिक सत्र में सहायक आचार्य सत्यनारायण मीणा ने जल संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर व्याख्यान देते हुए आह्वान किया कि हम सब मिलकर जल संरक्षण में अपनी भूमिका निभाते हुए आने वाली पीढियां के लिए भी इसका संचय करें। रचनात्मक गतिविधि के अंतर्गत एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें प्रथम हर्षित वर्मा, द्वितीय आशा माली एवं तृतीय स्थान खुशी चौधरी ने प्राप्त किया। खेल गतिविधि के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने वाटर स्पून प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी निकिता वर्मा ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel