कृषि उपज मंडी समिति देवली एवं दूनी में कृषक उपहार योजना के तहत जारी कुपनों की लॉटरी ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से निकाली गई।
देवली मंडी सचिव कुलदीप सिंह मीणा ने बताया कि गेट पास की विक्रय पर्चीयो पर प्रथम पुरस्कार कमला देवी देवपुरा, द्वितीय पुरस्कार राम सहाय मीणा सीतापुरा एवं तृतीय पुरस्कार हीरालाल बिलेठा (जहाजपुर) के निकला है। इसी प्रकार ई-भुगतान पर जारी कूपन का प्रथम पुरस्कार भरतराज मीणा ऊंचा (जहाजपुर) द्वितीय पुरस्कार कैलाश चंद्र नागर कालानाडा एवं तृतीय पुरस्कार शिवराज नागर कालानाडा के नाम निकला है।
दूनी मंडी सचिव प्रियंका गर्ग ने बताया कि गेट पास की विक्रय पर्चीयो पर प्रथम पुरस्कार बलराम जलसीना, द्वितीय पुरस्कार सोनू जैन आवां एवं तृतीय पुरस्कार आशाराम बडोली के निकला है। इसी प्रकार ई-भुगतान पर जारी कूपन का प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार पारस देवी दूनी एवं तृतीय पुरस्कार अनुराधा झंवर दूनी के नाम निकला है। सचिव ने बताया कि पुरस्कार स्वरूप क्रमशः 25 हजार, 15 हजार एवं 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।