श्री नामदेव टाक क्षत्रिय दर्जी समाज देवली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदनलाल डीडवानिया ने नामदेव धर्मशाला में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी की घोषणा की है।
प्रवक्ता अजय आर्य ने बताया कि कार्यकारिणी में संरक्षक भँवर लाल डिडवानिया, घीसालाल टेलर, रामचंद्र टेलर, राम अवतार सर्वा, उपाध्यक्ष द्वारका प्रसाद बाटू, हुकम चंद टेलर, सुरेंद्र डीडवानिया, कोषाध्यक्ष गोपाल झांकल, सह कोषाध्यक्ष कुंदन रोलानी, मंत्री राजेंद्र झांकल, सह मंत्री अमर चंद, व्यवस्थापक सुरेश झांकल, नरेन्द्र, संगठन मंत्री पंकज नथैया, अरुण डिडवानिया, प्रवक्ता अजय आर्य को मनोनीत किया है। कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में वेद प्रकाश, हरि ओम, रमेश, राजेंद्र थारवान, गोविंद, राजेश, सुमित नथैया, मूलचंद को शामिल किया है। बैठक में आगामी बसंत पंचमी महोत्सव मनाने एवं समाज के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।