राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार आम जन की शिकायतों का गुणवतापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण करने हेतु गत रात्रि को अति. जिला कलेक्टर टोंक रामरतन सौकरिया की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मालेडा में रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामवासियों द्वारा कुल 24 परिवाद प्रस्तुत किये गये, जिनमें पीएम आवास, खाद्वसुरक्षा, अतिक्रमण के परिवाद प्राप्त हुये है, जिनमें संबधित अधिकारियों को नियमानुसार प्राप्त परिवादों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देश प्रदान किये गए।