सेवानिवृत प्रधानाध्यापक स्वर्गीय हरिराम शर्मा की पावन स्मृति में दिया जाने वाला पुरस्कार 2024 छात्रा पायल मीना को उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीना के कर कमल से दिया जाएगा।
पुरस्कार समिति के सचिव पूर्व पार्षद नवल जोशी ने बताया कि विगत 23 वर्षों से देवली नगर पालिका क्षेत्र में 10 वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को यह पुरस्कार दिया जा रहा है। 24 वा पुरस्कार आर्यन मुकुल सेकेंडरी स्कूल की छात्रा पायल मीना पुत्री प्रहलाद मीना को देवली नगर पालिका क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा में सर्वाधिक 98.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर दिया जाएगा। छात्रा को पुरस्कार स्वरूप मां सरस्वती की धातु प्रतिमा, प्रमाण पत्र एवं 1001 रुपए नकद राशि दी जाएगी।