Ajay AryaAjay Arya 29-Jan-2025
(9407 View)

राजकीय महाविद्यालय : खेल सप्ताह में विद्यार्थियों ने लगाई जीत की दौड़

राजकीय महाविद्यालय : खेल सप्ताह में विद्यार्थियों ने लगाई जीत की दौड़

राजकीय महाविद्यालय देवली में प्राचार्य डॉ. पूरणमल वर्मा के मार्गदर्शन में चल रहे खेल सप्ताह के द्वितीय दिवस में 100 मी. एवं 200 मी. दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
महिला वर्ग में 30 छात्राओं एवं पुरुष वर्ग में 40 छात्रों ने भाग लिया। 200 मी पुरुष वर्ग में सुमेर सिंह ने प्रथम, कालूराम प्रजापत ने द्वितीय तथा योगेश मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी. महिला वर्ग में मुस्कान प्रजापत प्रथम, रूपल द्विवेदी तथा नेहा माहुर तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ महिला वर्ग में रूपल द्विवेदी प्रथम स्थान, मुस्कान प्रजापत द्वितीय तथा प्रिया पांचाल तृतीय स्थान पर रही। 100 मी. पुरुष वर्ग में सोनू वर्मा प्रथम, बृजेश मीणा द्वितीय तथा नरेश सिंह व कालूराम प्रजापत्तः संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। खेल सप्ताह का संचालन खेल प्रभारी सांवरमल कुमावत एवं डॉ. ज्योति गुप्ता द्वारा किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में सह आचार्य डॉ. निमिष गुप्ता, सहायक आचार्य सुमन मीणा, निशा मीणा, सत्यनारायण मीणा, निकिता वर्मा, डॉ प्रियंका जैन, वरिष्ठ सहायक महेंद्र धाकड़ एवं प्रयोगशाला सहायक अजय मीणा रहे। प्राचार्य ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।


Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel

Latest News