Ajay AryaAjay Arya 31-Jan-2025
(2665 View)

राजकीय महाविद्यालय में हुई ऊंची कूद एवं लम्बी कूद प्रतियोगिताएं 

राजकीय महाविद्यालय में हुई ऊंची कूद एवं लम्बी कूद प्रतियोगिताएं 

राजकीय महाविद्यालय देवली में प्राचार्य डॉ. पूरणमल वर्मा के मार्गदर्शन में चल रहे खेल सप्ताह के अन्तिम दिवस में ऊंची कूद एवं लम्बी कूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। 
महिला वर्ग ऊंची कूद में मुस्कान प्रजापत 90 सेंटीमीटर के साथ प्रथम स्थान पर तथा चेतना राठौड़ व वंदना प्रजापत संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही। लंबी कूद महिला वर्ग में 2.8 मी. कूद के साथ कविता कुमारी मीणा प्रथम स्थान पर 2.66 मीटर के साथ नेहा माहुर द्वितीय स्थान व वंदना कुमारी प्रजापत 2.6 मीटर लंबी कूद के साथ तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में लंबी कूद में विशाल कुमार रेगर 4.50 मी. की कूद के साथ प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान पर विष्णु प्रजापत 4.40 मीटर के साथ व तृतीय स्थान पर खुशी राज बैरवा (4.5 मी.) रहे। पुरुष वर्ग ऊंची कूद में सुमेर सिंह 125.135 मी. कूद के साथ प्रथम स्थान पर विजेता रहे, महेश सिंह व विष्णु प्रजापत 130 मीटर के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। खेल सप्ताह का संचालन सांवरमल कुमावत एवं डॉ. ज्योति गुप्ता द्वारा किया गया। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel