अखिल भारतीय प्रजापति (कुम्भकार) महासंघ प्रदेश कमेठी द्वारा लिये गए निर्णय के तहत धनराज प्रजापत निवासी देवली जिला टोंक को प्रदेश युवा उपाध्यक्ष के पद पर आगामी 5 वर्षों के लिए नियुक्त किया है। यह जानकारी प्रदेशाध्यक्ष कैलाश कुमार प्रजापत द्वारा जारी पत्र में दी गई।