Ajay AryaAjay Arya 01-Feb-2025
(2326 View)

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में नो बैग डे गतिविधि में बच्चों ने सीखी पॉटरी कला

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में नो बैग डे गतिविधि में बच्चों ने सीखी पॉटरी कला

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय देवली में शनिवार को नो बैग डे गतिविधि में बच्चों को पॉटरी कला से अवगत करवाया गया।
प्राचार्य नवरतन मित्तल ने बताया कि कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए नो बैग डे गतिविधि में पॉटरी कला से बच्चों को स्थानीय कलाकार जगदीश प्रजापत के द्वारा पॉट बनाकर उसकी बारिकियों से अवगत करवाया गया, बच्चों ने भी अपने हाथों से पॉट बनाए। इस दौरान स्काउट-गाइड एवं कब बुलबुल के सोपान जांच शिविर के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel