Ajay AryaAjay Arya 04-Feb-2025
(600 View)

राहुल ने इंटर डोजो कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता 

राहुल ने इंटर डोजो कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता 

देवली क्षेत्र के सावंतगढ़ निवासी राहुल कुमार ने इंटर डोजो कराटे चौंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर देवली व परिजनों का नाम रोशन किया है। 
विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री विशाल कुमार ने बताया कि हाल ही गंगानगर में अयोजित (ताइक्वांडो) में जिले सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में हवलदार वैष्णो प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है। राहुल के सिल्वर मेडल जीतने पर शहर के जसवंत सिंह चौहान, जितेंद्र चौधरी, तेजेंद्र पारीक, कृष्ण गोपाल शर्मा, प्रहलाद सेन, महेंद्र गुर्जर सहित कई लोगों ने बधाई दी। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel