Ajay AryaAjay Arya 04-Feb-2025
(585 View)

केंद्रीय विद्यालय में छात्र पुलिस कैडेट कार्यक्रम आयोजित

केंद्रीय विद्यालय में छात्र पुलिस कैडेट कार्यक्रम आयोजित

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय देवली में छात्र पुलिस कैडेट कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी गई। 
प्रधानाचार्य नवरतन मित्तल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उदेश्य रात्रों में जिम्मेदारी और अनुजासल की भावना को विकसित कसत्रा था, जिससे वे समाज में कानून और व्यवस्था बलाए रखने में अपनी भूमिका को समझ सकें। यातायात प्रभारी गिरिराज चौधरी ने यातायात नियमों और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी। कांस्टेबल जय सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। इंटरैक्टिव सत्र के दौरान छात्रों ने यातायात कानूनों और सड़क सुरक्षा उपायों से संबंधित कई सवाल पूछे। इस सत्र में कई भ्रातियों को दूर किया और छात्रों की समझ को मजबूत बनाया। पुलिस कैडेट प्रभारी संजय सिंह ने छात्रों को ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन छात्रों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने और अपने साथियों व परिवारों के बीच सडक सुरक्षा जागरूकता फैलाने की शपथ के साथ हुआ।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel