Ajay AryaAjay Arya 05-Feb-2025
(164 View)

विद्यालय का निरीक्षण कर जांचा छात्रों का शैक्षिक स्तर

विद्यालय का निरीक्षण कर जांचा छात्रों का शैक्षिक स्तर

देवली के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा द्वारा उपखण्ड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुरा टेंक, बडला एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजवाड का औचक निरीक्षण किया गया।  
इस दौरान शिक्षा अधिकारी ने कक्षाओं का अवलोकन कर छात्रों के साथ संवाद कर शैक्षिक जानकारी ली। वर्कबुक का अवलोकन तथा पोषाहार की गुणवत्ता की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए गए। मध्यान भोजन व्यवस्था का रिकॉर्ड देखा तथा भोजन की गुणवत्ता एवं साफ सफाई के निर्देश दिए। परीक्षा परिणाम उन्नयन करने हेतु साप्ताहिक टेस्ट लेकर रिकॉर्ड रखने तथा प्रधानाध्यापक द्वारा नियमित अवलोकन कर संम्बलन प्रदान कर शैक्षिक स्तर बढाने पर बल दिया।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel