देवली पुलिस ने बुजुर्ग महिला व पुरुष से रात्रि में सोते समय पहने हुए सोने के आभूषण झपट्टा मारकर ले जाने के अलग-अलग दर्ज प्रकरणों में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
देवली थाना प्रभारी दौलतराम गुर्जर ने बताया कि तीन प्रकरणों में वांछित चल रहे कालबेलिया गैंग के आरोपी रामस्वरूप पुत्र मिडूलाल कालबेलिया निवासी रूपाहेली थाना लांबाहरिसिंह तहसील मालपुरा को बीसलपुर के जंगलों में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी व उसके साथी दिन में रेकी करते वही रात में घरों के बाहर सोने वाले लोगों के कानों के सोने के झूमर, मुरकिया, टॉप्स तोड़कर ले जाने में माहिर हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि चांदली की झोपड़िया में बुजुर्ग महिला एवं एक बुजुर्ग व्यक्ति के कानों में पहने सोने के टॉप्स, प्रताप नगर देवली में बुजुर्ग व्यक्ति के कानों के झेला मुरकिया तोड़कर फरार हो जाने के मामले दर्ज हुए थे। आरोपी के खिलाफ डिग्गी, लांबाहरिसिंह, फागी एवं देवली में कई प्रकरण दर्ज है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि क्षेत्र में हुई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके।
कानों में पहने सोने के टॉप्स, मुरकिया तोड़कर ले जाने का आरोपी गिरफ्तार
![कानों में पहने सोने के टॉप्स, मुरकिया तोड़कर ले जाने का आरोपी गिरफ्तार कानों में पहने सोने के टॉप्स, मुरकिया तोड़कर ले जाने का आरोपी गिरफ्तार](https://www.deolichannel.com/uploads/post/view/1738765955.jpg)
![](https://www.deolichannel.com/uploads/post/view/1738765955Add.jpg)