देवली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक में हिडन चैंबर बनाकर रखी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 490 कार्टून जप्त किए हैं जिसकी कीमत 50 लाख रुपए से अधिक बताई गई है। पुलिस ने शराब के कार्टून एवं ट्रक को जप्त कर लिया है तथा दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ट्रक का पीछा कर त्रिपाल से ढके ट्रक नंबर आरजे 14 जीडी 5037 को रुकवा कर चेक किया तो ट्रक के ऊपर पीछे व अंदर साइड में प्लाई बोर्ड भरे हुए थे। पीछे के प्लाई बोर्ड को हटाने पर लोहे की एंगल व प्लाई बोर्ड का एक गेट नजर आया जिसे खोलकर चेक किया तो उसमें शराब के कार्टून दिखे। पूछताछ के दौरान शराब परिवहन का कोई लाइसेंस होना नहीं बताया। पुलिस ने अवैध शराब के 490 कार्टून एवं ट्रक को जप्त कर लिया है तथा आरोपी ट्रक चालक रणजीत कुमार पुत्र नंदकिशोर शर्मा निवासी जतकोली थाना वैशाली (बिहार) एवं खलासी हरेंद्र प्रसाद सिंह पुत्र श्याम नंदन यादव निवासी इंद्र बिगहा थाना शकुराबाद (बिहार) को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए👇