Ajay AryaAjay Arya 14-Feb-2025
(3245 View)

हरिबोल प्रभात फेरी रामधुनी में शामिल हुए हजारों श्रदालु

हरिबोल प्रभात फेरी रामधुनी में शामिल हुए हजारों श्रदालु

देवली उपतहसील क्षेत्र के बीजवाड़ ग्राम में विशाल हरिबोल प्रभात फेरी रामधुनी का आयोजन हुआ जिसमे निर्माेही अखाड़ा अयोध्या से संत राधे बाबा निर्माेही और द्वारका दास ने धर्म का महत्व बताया।
बालाजी समिति के बंटी भाटी ने बताया कि ग्राम में पिछले पच्चीस वर्षों से लगातार माघ माह में बालाजी के मन्दिर में अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है और पाठ की पूर्णिमा को पूर्णाहुति होने पर हरिबोल प्रभात फेरी रामधुनी का आयोजन किया जा रहा हैं। रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया और शुक्रवार को विभिन ग्रामों से आई रामधुनी मंडलों ने पूरे ग्राम की नगर परिक्रमा कर पूरे गांव के माहौल को राममय बना दिया। रामधुनी मण्डलो के नगर प्रक्रिमा के बाद बालाजी के मंदिर में पहुँचने पर धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमे निर्माेही अखाड़ा के संत राधे बाबा ने बताया की जहाँ भी धर्म का माहौल होता है वहाँ सुख शांति और समृद्धि रहती हैं। अगर सनातन धर्म को बचाना है तो प्रतिदिन भगवान के मंदिर जाना चाहिए जिससे सनातन संस्कृति भी बचेगी और आप लोगो की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी। राधे बाबा ने कहा की ये धर्म का प्रभाव ही है की आज पढ़ा लिखा बुद्धिजीव वर्ग भी धर्म से जुड़ रहा है। रामधुनी में चार दर्जन से अधिक मंडलों ने हरिबोल प्रभात फेरी रामधुनी में भाग लिया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel