Ajay AryaAjay Arya 17-Feb-2025
(1750 View)

अभिभाषक संघ के लिटिगेशन शेड का लोकार्पण एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

अभिभाषक संघ के लिटिगेशन शेड का लोकार्पण एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

देवली कोर्ट परिसर में सोमवार को अभिभाषक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं लिटिगेशन हॉल का लोकार्पण समारोह देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन एवं उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल ने की।
विधायक ने कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलित किया और कोर्ट परिसर में नगर पालिका के सहयोग से नवनिर्मित लिटिगेशन शेड का फीता काटकर लोकार्पण किया। विधायक ने अभिभाषक संघ अध्यक्ष रामधन जाट समेत अन्य पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि नवनिर्मित लिटिगेशन से कोर्ट परिसर में आने सभी को फायदा मिलेगा। समारोह मे अभिभाषक संघ के द्वारा देवली मे एडीजे कोर्ट की स्वीकृती दिलवाने के लिए विधायक को मांग पत्र सौंपा ताकि पक्षकारो और अधिवक्ताओ को जिला मुख्यालय के चक्कर नही लगाने पडेगे और आमजन को स्थानीय स्तर पर ही सुलभ न्याय मिल सके। गौरतलब है कि अभिभाषक संघ के द्वारा लम्बे समय से देवली मे एडीजे कोर्ट खुलवाने मांग की जा रही है। इसके लिए अधिवक्ताओ और आमजन के सहयोग से आन्दोलन भी किया गया था। कार्यक्रम में इंजीनियर नवल मंगल ने कोर्ट परिसर के लिए 25 चेयर देने की घोषणा की इसके साथ ही रिटायर्ड आईएएस शिवजीराम प्रतिहार ने भी को संबोधित किया।

 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel