Ajay AryaAjay Arya 18-Feb-2025
(1629 View)

प्राथमिक कक्षाओं में हिंदी शिक्षण करवाने वाले शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन 

प्राथमिक कक्षाओं में हिंदी शिक्षण करवाने वाले शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन 

राउमावि राजमहल में क्लस्टर के विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं में हिंदी शिक्षण करवाने वाले शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पीईईओ रमेश कुमार मीणा ने कार्यशाला में उपस्थित संभागियों को पूरे समय कार्यशाला में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया। इन्होंने कहा कि हमें शिक्षण गतिविधियों के लिए नई-नई जानकारी कार्यशालाओ के माध्यम से ही मिल पाती है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संदर्भ व्यक्ति राजेश शर्मा ने संभागियों को निपुण भारत मिशन के तहत एफ एल एन की दक्षताओं को अर्जित करने के लिए बच्चों के साथ कविता एवं कहानी शिक्षण पर मौखिक कार्य की गतिविधियों के साथ ही मौलिक लेखन करने की गतिविधियों के बारे में पाठ योजना के डेमो, उप समूह गतिविधियों के माध्यम से  जानकारी दी। कार्यशाला में रामनिवास जाट, द्वारका प्रसाद मेघवंशी एवं प्राथमिक कक्षाओं में हिंदी शिक्षण करवाने वाले 30 शिक्षकों ने सहभागिता की तथा आपस में शिक्षण की  गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel