Ajay AryaAjay Arya 19-Feb-2025
(1111 View)

विद्यालय में किए जा रहे विभिन्न नवाचार एवं गतिविधियों को देखा

विद्यालय में किए जा रहे विभिन्न नवाचार एवं गतिविधियों को देखा

ट्यूनिंग स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत निवाई विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थियों के दल ने देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी के नवाचारों को जानने हेतु विद्यालय में किए जा रहे विभिन्न नवाचार एवं गतिविधियों को देखा। 
प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि विद्यालय के विभिन्न नवाचार आज का गुलाब, आज का दीपक, बोलती दीवारें, करियर की दीवार, बाल मॉडल पुस्तकालय, ट्रेन लुक क्लासरूम, शांति भोजनशाला, गुलाब गार्डन, कमल गार्डन, ग्रीन खेल मैदान, ब्यूटी एंड वैलनेस, आईटी एंड आईटीज ,पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, ग्रीन स्कूल-क्लीन स्कूल-स्मार्ट स्कूल का अवलोकन किया। निवाई के प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रसाद  ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से संवाद कर विभिन्न गतिविधियों की जानकारियां साझा की। इस अवसर पर दूनी का शाला परिवार एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel