Ajay AryaAjay Arya 21-Feb-2025
(673 View)

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम क्लस्टर प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम क्लस्टर प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नासिरदा में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ कार्यवाहक प्रधानाचार्य राकेश कुमार द्वारा किया गया।
साक्षरता अधिकारी सीबीईओ कार्यालय देवली सोमाराम बैरवा, दक्ष प्रशिक्षक राम रतन कुमावत ने बताया कि आने वाली 23 मार्च को बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें अधिक से अधिक नव साक्षरों को परीक्षा दिलवाने का लक्ष्य दिया गया है। कार्यशाला में साक्षरता प्रभारी बंसीलाल वर्मा, रामकुमार मीणा, राम सहाय धाकड़, ज्ञान सिंह चौधरी, ओम प्रकाश भाट, गुलजारी लाल भार्गव, अनिल वैष्णव, रमेश जांगिड़ आदि साक्षरता प्रभारी मौजूद रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel