Ajay AryaAjay Arya 21-Feb-2025
(689 View)

विद्यार्थियों ने एक्सपोजर विजिट किया 

विद्यार्थियों ने एक्सपोजर विजिट किया 

भारतीय मानक ब्यूरो की एक्सपोजर विजिट के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थावला के विद्यार्थियों ने बूंदी जिले में स्थित अडानी विलमा लिमिटेड के खाद्य तेल विनिर्माण इकाई का भ्रमण किया। 
संस्था प्रधान वसुधा शर्मा ने बताया कि इस भ्रमण में विद्यालय के कक्षा 9 से 12 के लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विजिट में विद्यार्थियों को भारत मे बननें वाले विभिन्न खाद्य तेल बनाने की प्रक्रिया के चरणों के बारे मे बताया गया। विद्यालय के भारतीय मानक ब्यूरो क्लब के प्रभारी महेन्द्र यादव ने बताया कि विद्यार्थियों ने इस विजिट के माध्यम से खाद्य तेलों के विभिन्न गुणवता आयामो के बारे मे जानकारी प्राप्त की। विजिट में विद्यालय से धर्मराज सिंह, हिम्मत सिंह, अतुल चोटियां भी साथ में रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel