Ajay AryaAjay Arya 21-Feb-2025
(570 View)

भारतीय मानक ब्यूरो की पोस्टर व लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया पुरस्कृत            

भारतीय मानक ब्यूरो की पोस्टर व लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया

देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में शुक्रवार को प्रधानाचार्य भवन लाल कुम्हार के निर्देशन में भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 
इंचार्ज सीमा शेर ने बताया कि प्रतियोगिता में ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन डी. डी. गौतम के मार्गदर्शन में विज्ञान वर्ग के 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम, द्वितीय तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में विजयलक्ष्मी मीना और राधिका विजय, हेमा सैनी और मोनिका बैरवा, प्रदीप सैनी और बीना प्रजापत तथा अविनाश सैनी और धर्मराज चौधरी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। रिसोर्स पर्सन ने ब्यूरो के उद्देश्य, योजना एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel