Ajay AryaAjay Arya 21-Feb-2025
(724 View)

बकाया जलशुल्क जमा नहीं करवाया तो कर दिया जायेगा जलसंबंध विच्छेद 

बकाया जलशुल्क जमा नहीं करवाया तो कर दिया जायेगा जलसंबंध विच्छेद 

देवली उपखण्ड के अधीन शहरी एवं ग्रामीण जलयोजनाओं पर बकाया जलशुल्क वसूली अभियान चलाया जा रहा है। 
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग देवली के सहायक अभियंता नितिन जैन ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के जलशुल्क बकाया है वे अतिशीघ्र जमा कराएं अन्यथा उनका जलसंबंध विच्छेद कर दिया जायेगा एवं विभागीय नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। उन्होने बताया कि बकाया जलशुल्क वाले उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा नोटिस जारी किये जा रहे है एवं उनसे सम्पर्क किया जा रहा है, अतः सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि अतिशीघ्र बकाया जलशुल्क राशि जमा कराएं।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel