Ajay AryaAjay Arya 22-Feb-2025
(784 View)

23 से 26 फरवरी तक कृषि मंडी में बन्द रहेगा व्यापार

23 से 26 फरवरी तक कृषि मंडी में बन्द रहेगा व्यापार

राज्य सरकार द्वारा कृषक कल्याण फीस की प्रभावी दरो में 31 मार्च से वृद्वि किये जाने से राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार महासंघ द्वारा व्यापार बन्द के आवाहन के समर्थन में कृषि उपज मंडी समिति देवली में व्यापार संघ द्वारा 23 फरवरी से 26 फरवरी तक कृषि जिंसों का व्यापार बंद रहेगा। मंडी सचिव कुलदीप सिंह मीणा ने बताया कि इस दौरान मंडी प्रांगण में कृषि जिंसों का व्यापार बंद रहेगा।  


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel