Ajay AryaAjay Arya 22-Feb-2025
(214 View)

राउमावि प्रधानाचार्याे की सत्रांत वाकपीठ संगोष्ठी आयोजित 

राउमावि प्रधानाचार्याे की सत्रांत वाकपीठ संगोष्ठी आयोजित 

देवली ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्याे की सत्रांत वाकपीठ संगोष्ठी नगर पालिका सभागार में आयोजित हुई।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक पारस चन्द जैन ने सभी संस्था प्रधानों को संस्कारवान शिक्षा प्रदान करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीमा पाराशर ने विभागीय दिशा निर्देशों की पालना करने हेतु बोर्ड परीक्षा में गुणवत्तापूर्ण शत प्रतिशत रिजल्ट देने की अपेक्षा की। पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारी भंवरलाल कुम्हार, सेवानिवृत होने वाले प्रधानाचार्य प्रहलाद मीणा प्रधानाचार्य पनवाड़ का साफा बंधवाकर अभिनंदन किया गया।
पप्पू लाल वर्मा राजमहल ने बालिका शिक्षा एवं प्रोत्साहन योजना, दामोदर लाल वर्मा महात्मा गांधी देवली गांव ने संस्था प्रधान की भूमिका, सत्येंद्र जोशी सतवाडा राजमहल ने ज्ञान संकल्प पोर्टल, राजीव कुमार शर्मा राजकोट ने छात्र कल्याणकारी योजनाएं, सीताराम मीणा चांदसिंहपुरा ने बोर्ड परीक्षा उन्नयन एवं शैक्षिक उन्नयन विषय, कृष्ण गोपाल माली ने एसएनए, महावीर मीणा निवारिया ने शाला संम्बलन एवं वसुधा शर्मा थांवला ने योजना, राम प्रसाद मीणा रतनपुरा ने विद्यालय में सहशैक्षिक गतिविधियों का प्रभावी संचालन, चंद्रप्रकाश माहेश्वरी चांदली ने एसडीएमसी, एसएमसी की प्रभावी भूमिका विषय पर वार्ता दी। संगोष्ठी में  राम राय मीना एसीबीईओ, प्रधान लाल मीणा एसीबीईओ ने भी संबोधित किया। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel