Ajay AryaAjay Arya 22-Feb-2025
(629 View)

केंद्रीय विद्यालय में दादा-दादी, नाना-नानी दिवस मनाया

केंद्रीय विद्यालय में दादा-दादी, नाना-नानी दिवस मनाया

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय देवली में दादा-दादी, नाना-नानी दिवस प्राचार्य नवरतन मित्तल की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक विभाग के बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 
प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में वरिष्ठ जनों की भूमिका और उनके अनुभवों से सीखने के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर दादा-दादी और नाना-नानी का अभिनंदन किया। इसके बाद, नन्हे-मुन्नों ने सॉरी सॉरी गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के शिक्षक रणजीत सिंह मीणा द्वारा दादा-दादी और नाना-नानी के लिए विशेष खेलों का आयोजन किया गया, जिसमे सभी की बचपन की यादें ताजा हो गई। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राचार्य और मुख्य अध्यापक धर्मराज मीणा द्वारा प्रदान किए गए। दादा-दादी और नाना-नानी ने अपने अनुभव माझा किए और विद्यार्थियों को मेहनत और संस्कारों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel