Ajay AryaAjay Arya 22-Feb-2025
(135 View)

विश्व स्काउट गाइड दिवस मनाया

विश्व स्काउट गाइड दिवस मनाया

स्काउट गाइड स्थानीय संघ देवली के तत्वावधान में शनिवार को विश्व स्काउट दिवस व गाइड चिंतन दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। 
समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी कमिश्नर प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने कहा कि स्काउट गाइड कार्यक्रम अनुशासन, सदाचार और सेवा की पाठशाला है सभी स्काउट गाइड आजीवन सेवा का व्रत लेकर निरंतर सामाजिक जीवन में इसे अपनाते रहे। सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि अतिथि द्वारा लार्ड बेडेन पावेल और मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्काउटर मुकेश प्रजापति व अनिल गौतम ने लॉर्ड पावेल और लेडी बेडेन पावेल के जीवन वृत पर प्रकाश डाला, साथ ही उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में गाइडर आशा मीणा, विशिष्ट अतिथि महावीर नामा भी उपस्थिति रहे। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel