Ajay AryaAjay Arya 22-Feb-2025
(701 View)

निरंकारी मिशन करेगा बनास नदी के घाट पर सफाई कार्य

निरंकारी मिशन करेगा बनास नदी के घाट पर सफाई कार्य

निरंकारी मिशन द्वारा अमृत जल मिशन के तहत रविवार को बोरड़ा गणेश जी के यहां बनास नदी के घाट पर सफाई कार्य किया जाएगा।
देवली ब्रांच मीडिया प्रभारी शेरू प्रतिहार ने बताया कि निरंकारी मिशन द्वारा रविवार को देशभर में 1500 जलाशयों की साफ सफाई का कार्य किया जाएगा जिसके तहत देवली ब्रांच द्वारा बनास नदी के घाट पर सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 तक सफाई कार्य किया जाएगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel